Aligarh के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूचियों का हुआ प्रकाशन, 14 सितंबर तक दे सकते हैं आपत्ति एवं सुझाव

जनसामान्य 14 सितम्बर तक दे सकते हैं आपत्ति एवं सुझाव

Aligarh News 11 सितम्बर 2024 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापनोपरान्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के उपरान्त

71-खैर (अ0जा0), 72-बरौली, 73-अतरौली, 74-छर्रा, 75-कोल, 76-अलीगढ़ एवं 77-इगलास (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों की आलेख्य सूचियों का बुधवार 11 सितम्बर, 2024 को आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।

आलेख्य प्रकाशित सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट लिंक https://aligarh.nic.in/list-of-polling-stations-of-the-constituency-year-2024 पर अवलोकन के लिए प्रदर्शित है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह 14 सितम्बर तक अपने क्षेत्र की तहसील के उप जिलाधिकारी अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय कलैक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में किसी भी कार्य दिवस में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store