अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाजवादी नेता नदीम अंसारी ने पसमंदा मुसलमानों पर बात करते हुए कहा उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 का रिजल्ट आया है जिसमें बीजेपी को बहुमत मिला है। इन चुनावों में 30 से अधिक मुस्लिम विधायक चुने गए हैं जिनमें से कुछ ही पसमांदा मुसलमान है जिसकी संख्या सिर्फ 8 बताई जा रही है।
इन चुनावों में 30 से अधिक मुस्लिम विधायक चुने गए हैं जिनमें से कुछ ही पसमांदा मुसलमान है जिसकी संख्या सिर्फ 8 बताई जा रही है।
मोहम्मद नदीम अंसारी ने पसमंदा मुसलमानों के ऊपर बात करते हुए कहा लगभग 85% मुस्लिम जनसंख्या का हिस्सा पसमंदा मुसलमानों का है लेकिन क्या कुछ मुट्ठी भर विधायक इतनी बड़ी जनसंख्या की नुमाइंदगी कर सकते हैं, नहीं क्योंकि किसी समाजिक हिस्से का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक उन्हें मुनासिब नुमाइंदगी शासन प्रशासन और अन्य तबकों में ना मिले।
नदीम अंसारी कहते हैं कि यही हाल पसमंदा मुसलमानों के साथ है ना तो उन्हें भारी मात्रा में चुनावी टिकट दिए जाते हैं और ना ही उन्हें राजनीतिक पार्टियों में ऊंचे पदों पर बिठाया जाता है।
नदीम अंसारी कहते हैं कि यही हाल पसमंदा मुसलमानों के साथ है ना तो उन्हें भारी मात्रा में चुनावी टिकट दिए जाते हैं और ना ही उन्हें राजनीतिक पार्टियों में ऊंचे पदों पर बिठाया जाता है।
उत्तर प्रदेश के चुनावी रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि पिछली सरकार द्वारा बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों और मजदूरों आदि के लिए जो सफल योजनाएं चलाई गई थी।
यह उन्हीं का परिणाम है कि पसमांदा मुसलमानों ने धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर विकास और एकता को वोट किया है।
मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा अभी तक उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली पार्टियों ने जहां पसमंदा मसले को दबाने का प्रयास किया है वही पिछली सरकार के द्वारा गरीब और दलित तबके के लिए चलाए गए अभियानों से पसमांदा मुसलमानों को बहुत फायदा हुआ।मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा उम्मीद करता हूं कि यह फायदा इस सरकार में भी जारी रहेगा जिससे पसम्दा मुसलमान आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होंगे।
मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा उम्मीद करता हूं कि यह फायदा इस सरकार में भी जारी रहेगा जिससे पसम्दा मुसलमान आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होंगे।
मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा उम्मीद करता हूं कि यह फायदा इस सरकार में भी जारी रहेगा जिससे पसमांदा मुसलमान आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होंगे।
मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा उम्मीद करता हूं कि यह फायदा इस सरकार में भी जारी रहेगा जिससे पसमांदा मुसलमान आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होंगे।
मोहम्मद नदीम अंसारी सदर पसमंदा हुकूक मोर्चा ने कहा आखिर में इस मुकम्मल अक्सरियत वाली सरकार से उम्मीद करता हूं कि नई सरकार भी पिछड़े और दलित वर्ग के डेवलपमेंट के लिए पिछली सरकार की तरह काम करेगी और पसमांदा मुसलमानों को सरकार में नुमाइंदगी देगी।
आपको बता दें भाजपा सरकार जब 2014 में आई थी सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था और 2019 में जब दोबारा वापस आए तो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया अगर किसी ने सुना हो इस नारे को तो उसे सुनने में कितना अच्छा लगा होगा अपने देश के बाहर बैठे लोग सोच रहे होंगे कि मोदी सरकार कितना लोगों का ख्याल रखती है। पर हकीकत क्या है किसी से छुपा नहीं है.
आपको बता दें 2022 चुनाव उत्तर प्रदेश में सब का विश्वास जीतने वाली पार्टी उसे बहुमत तो मिल गया लोगों ने सम्मान भी दिया पर एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया और जब नहीं दिया तो फिर मुसलमान चुनाव लड़ता कैसे और जीतता कैसे?
नदीम अंसारी ने कहा वह तो समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को टिकट दिया जिसके वजह से 31 मुसलमान जीतकर सदन में पहुंच सके हाला के पसमंदा मुसलमानों की फिक्र हर पार्टी को करना चाहिए क्योंकि देश का एक बड़ा हिस्सा पसमंदा मुसलमानों का है जो वाराणसी का शान बना हुआ है जिसे आप बुनकर का नाम से जानते हैं जिस की बनाई हुई साड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी लोगों पसंद करते हैं।
भारत में साड़ी एक पहचान रखने वाला वस्त्र है और उसको बुनने वाला बुनकर यानी पसमंदा मुसलमान को ना तो सम्मान दिया जाता है ना तो टिकट दिया जाता है यानी अक्सर पासमंदा मुसलमानों को सिस्टम से दूर रखा जाता है और भेदभाव का शिकार होते हैं।
जब बात अलीगढ़ के ताले की आती है तो कारीगरों में सबसे ज्यादा अंसारी मुसलमान मिल जाएंगे और जब आप मुरादाबाद के पीतल की बात करते हो तो कारीगर में सबसे ज्यादा अंसारी मुसलमान मिल जाएंगे यानी कारीगरों के क्षेत्र में कमाल करने वाले पसमंदा मुसलमान को सामाजिक और राजनीतिक तुष्टिकरण क्यों किया जाता है?
मोहम्मद नदीम अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष है और पसमंदा हुकूक मोर्चा के सदर हैं जो मुखर होकर अपनी बात कहते हैं और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
अपने जिला से संवादाता बनने हेतु संपर्क करें.9927373310