Atiq Ahmad की पत्नी Shaista Parveen हुई AIMIM में शामिल Owaisi ने कहा UP में BJP के 37% विधायकों और 166 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले

डॉन से नेता बने Ateeq Ahmad की पत्नी Shaista Parveen,

हुई Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM में शामिल

1989 से 2004 तक अहमद ने लगातार 5 बार इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में काम किया है l

2004 में वह आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए भी चुने गए थे। हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, जबरदस्ती वसूली जैसे बहुत सरे कई अपराधों का सामना कर रहे अहमद, अभी के समय में Allahabad की जेल में बंद है l

AIMIM ने इक्छा जताई है की वो 2022 मे UP के चुनाव में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैl

Ateeq Ahmad और उनकी पत्नी ने मंगलवार को Asaduddin Owaisi की मौजूदगी में BJP की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में “जिन्ना की जेहादी मानसिकता” को पनपने नहीं देंगे।

Owaisi ने कहा की, UP में BJP के 37 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले हैं l

भाजपा के 116 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, और उनमें से ज्यादातर पर महिलाओं से जुड़े मामले हैं।

Owaisi ने कहा कि, उनकी पार्टी ने कुल 403 असेंबली सीटों में से 100 में से 100 में वृद्धि करने के लिए सभी booth-level तैयारी की है।
मुसलमान, Samajwadi Party और BSP की गुलामी करते थे, और उनके पक्ष में नारे लगाते थे और अपनी सरकार बनाते थे। लेकिन जब उन्हें भागीदारी देने की बात आई तो उन्होंने बात नहीं की।
AAP, SP, BSP नहीं चाहता था कि कोई भी मुस्लिम समुदाय से एक नेता के रूप में उभरे, जैसा कि मैं मुसलमानों को भागीदारी देने की बात कर रहा हूं, वे असहज महसूस कर रहे हैं l
जब मुसलमानों को भागीदारी और प्रतिनिधित्व देने की बात आती है, तो वे कहते हैं कि यह सांप्रदायिकता में वृद्धि करेगा। SP-BSP ने चुनावों को एक साथ लड़ा, फिर भी BJP जीता। मुसलमानों ने उन्हें वोट दिए थे। सभी वोट कहां गए हैं?

Owaisi ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य BJP को हराने के लिए है, Owaisi ने कहा कि वह Suhldev Indian Society Party और अन्य पार्टियों के साथ भी हैं। हिंदुओं को टिकट देने पर, ओवैसी ने कहा, “OBC हमारे भाई हैं, हम दलितों को भी टिकट देंगे और वे जीतेंगे।”

Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।
By:- Kriti Raj Sinha

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store