कई मुस्लिम युवकों को रिहा करने वाले शोएब एडवोकेट की कहानी इस व्यक्ति के बिना अधूरी
मुस्लिमों,दलितों,पिछड़े वर्गों और शोषितों के लिए संघर्ष कर रहे रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने अल-फलाह फ्रंट के अध्यक्ष और ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन से अपने साथियों समेत मुलाकात की। ।
इस अवसर पर राजीव यादव ने अल-फलाह फ्रंट के ब्लड डोनेट ग्रुप की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को जो काम करना चाहिए वह अल-फलाह फ्रंट ब्लड डोनेट ग्रुप के लोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनीति में आना चाहिए, ताकि लोगों के अधिकार उन्हें आसानी से मिल सकें, क्योंकि सच्चाई यह है कि लोगों के अधिकारों और गरिमा की लड़ाई एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ही लड़ी जाती है।
बता दें कि मंच को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम युवकों के केस की पैरवी करने वाले और पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन रूप में जाना जाता है।रिहाई मंच के संयोजक शोएब एडवोकेट ने हकीम तारिक कासमी सहित कई मुस्लिम युवकों के मामलों का पैरवी की और 14 युवकों को जेल से रिहा भी किया। शोएब एडवोकेट के संघर्ष की कहानी राजीव यादव के बिना अधूरी है।
राजीव यादव रिहाई मंच की स्थापना के समय से ही सक्रिय नेता रहे हैं। वह धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करते रहे हैं।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रन्ट(ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों की मदद कर रहे हैं और अब तक हमने साढ़े तीन सौ मरीजों को मुफ्त में रक्त दिया है।
इस अवसर पर बांके लाल यादव, हीरालाल यादव,अजय तोरिया (गाजियाबाद), विनोद यादव,लालजीत यादव, सुनील यादव उर्फ अकू,आनंद यादव और ललई यादव आदि उपस्थित थे।