BJP सरकार बदले की भावना से मुसलमानों को परेशान कर रही है : Ruc

संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश करे हम मजलूमों के साथी है। मुबारक खान

संभल और जौनपुर की घटना से दुःखी है सरकार बदले की भावना से मुसलमानों को परेशान कर रही है.

Ruc News Bundelkhand एडवोकेट मुबारक खान प्रदेश सचिव एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने बताया कि आज उरई में पार्टी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने नए सिरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा लोगो में नया जोश देखने को मिला हाल ही महाराष्ट्र चुनाव में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की सहभागिता देखकर उत्तर प्रदेश के जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश शुरू की है क्योंकि राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने 2008 से अब तक सिर्फ मजलूमों के साथ खड़े रहने का काम किया है जो वास्तव में लोगों के प्रति एक पहचान है जिसे हमें बरकरार रखने की जरूरत है।

वहीं मुबारक खान ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों के साथ हुई घटना पर सिर्फ राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने ही प्रदेश की सरकार को घेरने का काम किया और दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश कराने में सफल रही है।

वहीं हाल ही हुए चुनावों के नतीजों और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए रविवार के दिन
संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे टीम के साथ आपत्तिजनक नारे लगाती हुई आयी भीड़ का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने सीधे गोली चला दी जिसमें 3 लोगों की मौत पुलिस की गोली से हुई है इधर जौनपुर में निसार नामी व्यक्ति को कल पुलिस ने गौ तश्कर बोलकर गोली मार दी जहाँ आज उसकी मृत्यु हो गई UP Police को क्या किसी ने मुसलमानों की हत्या करने का ठेका दे दिया है ?

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी क्या यही अपना रामराज्य है जहां निर्दोष की हत्या पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएं । दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर के गिरफ्तार करने की मांग करती है साथ ही पुलिस के गोलीबारी में मारें गया युवाओं के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा ओर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग करती है।

राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पहले दिन से जुल्म के खिलाफ खड़ी रही है और आगे भी मजलूमों की आवाज बनेगी । हम ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर संवैधानिक तरीके से कोर्ट भी जायेंगे .

एडवोकेट मुबारक खान प्रदेश सचिव राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने बताया कि उनकी पार्टी ने एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जौनपुर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और संभल के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहब के निर्देशन पर पार्टी के लोग लगातार प्रशासन से संपर्क में जरूरत पड़ने पर मौके पर पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम भंडारी,मीडिया प्रभारी मेहराज अली,आदिल,रिहान अली,सज्जन सिंह,मनीष,मोनू,अशफाक, अली खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store