सपा मुखिया माननीय मुलायम सिंह जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर माननीय सलीम इकबाल शेरवानी साहब ने काटा केक, मांगी दुआएं

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आव्हान पर मा. सलीम इकबाल शेरवानी (पूर्व विदेश मंत्री भारत सरकार) ने जीवनगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलता है।

 

हम सभी को मिलकर अपने मुल्क की हिफाज़त करनी है। एक पार्टी ने देश में नफरत फैलाई परंतु समाजवादी पार्टी ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम देश में दिया है। फिरकापरस्त ताकतों को हमें रोकना होगा 2022 के विधानसभा चुनावों में माननीय अखिलेश यादव जी को मजबूत करके समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनानी होगी।

 

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा की भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जंगलराज कायम है। हमें फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी। जिससे सभी लोग इज्जत, प्यार मोहब्बत से जिंदगी जी सकें।

 

जनसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पुल की पूर्व संध्या पर माननीय सलीम इकबाल इकबाल शेरवानी और हाजी जमीर उल्लाह खान ने जन्मदिन का केक काटकर माननीय नेता जी के लिए लंबी उम्र की दुआएं की।

 

इस मौके पर जनसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह जी, ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर, खालिद शेरवानी, मुजाहिद किदवई, अयाज शेरवानी, अज्जू इसाक, मुमताज शेरवानी, सगीर अहमद रोशनी लाइट, बबलू होल्कर बघेल, आरिफ प्रधान के बीएफ, तसव्वुर अली केबीएफ, तारिक अली केबीएफ, सगीर अहमद एमएस, आरिफ चौधरी मोहम्मद इरशाद पार्षद अफजाल हमीद, पार्षद फिरोज खान, पार्षद हफीज अब्बासी, पार्षद शाकिर अली, पार्षद आस मोहम्मद, पार्षद असलम नूर, हाजी मुस्ताक अहमद, फरहान सलमानी, शफीक अहमद, राशिद, सरफराज, रिजवान अंसारी,आस मुहम्मद आशा आदि लोग मौजूद थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store