राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव जीशान हैदर मलिक ने कहा कि आज भारत में मुस्लिम समाज राजनीति में अछूत होता जा रहा

दिनांक 22 नवंबर को “पश्चिमी उत्तर प्रदेश”के अमरोहा जिले के गजरौला शहर में “राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल”की एक महत्वपूर्ण बैठक में जीशान हैदर मलिक को “राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल”का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत किया गया।

 

और मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी एवं जिम्मेदार लोगों ने राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की सदस्यता ली और राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल को तन मन धन और निष्ठा से पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

 

आज समाजसेवी दिलशाद सलमानी, प्रोफेसर युसुफ सैफी, समाजसेवी अनवार सैफी,सोशल मूवमेंट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एडवोकेट नुसरत सैफी, शादाब नौशाही,नेशनल इत्तेहाद मंच के मुरादाबाद मंडल संयोजक डा.इकरार भारतीय,डा.अर्जुमंद परवेज मलिक(एम.बी.बी.एस.),रहबर लाईफ फाऊंडेशन के चेयरमैन अमजद सैफी,डा.शमशेर मलिक,वरिष्ठ पत्रकार जतिन चौधरी आदि कौम के जिम्मेदार लोगों ने राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की सदस्यता ली।

 

 

बैठक में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव जीशान हैदर मलिक ने कहा कि आज भारत में मुस्लिम समाज राजनीति में अछूत होता जा रहा है सपा बसपा कांग्रेस ने सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज को धोखा दिया।ये पार्टियां मीठा जहर देती रही मुस्लिम कयादत उभरने नहीं दी।जब जब मुस्लिम समाज पर मुसीबत आई ये पार्टियां सौतेला व्यवहार करती नजर आईं।

 

 

इसलिए मुस्लिम समाज को राजनीतिक गुलामी से निकालने के लिए अब मुस्लिम राजनीतिक दलो को इत्तेहाद करना होगा, इत्तेहाद ही मुस्लिम समाज की हर बीमारी का ईलाज है।राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल और पीस पार्टी ने मिलकर “यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस”बनाया है इसलिए सभी मुस्लिम राजनैतिक दलों को इत्तेहाद की दावत दी जा रही है।

 

 

जल्दी ही इस एलायंस मे कई बडी पार्टियां इस इत्तेहाद से जुड़ेंगी।जीशान हैदर मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में मजबूत किया जायेगा आज से सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है।राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहेब की कयादत मे मुस्लिम समाज को गुलामी से निकाल कर सरकार मे हिस्सेदारी दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा, बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष मौलाना उमर फारूख जी ने की।

 

 

बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।राष्ट्रीय महासचिव सभी नवनियुक्त सदस्यों को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की सदस्यता दिलाकर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल मे स्वागत किया, बहुत जल्द मुरादाबाद मे माननीय राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहेब का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किया जायेगा और राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल व यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस को बूथ स्तर पर मजबूत किया जायेगा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store