Nikhat Zareen को Owaisi के सहयोग CM KCR ने दो करोड़,तो Pm Modi ने ऑटोग्राफ दिया।

19 मई 2022 को इस्तांबुल में महीला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाईवेट 52 किलोग्राम वर्ग के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की जीटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर हिंदोस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतकर विश्व चैंपियन बनी।

लेकिन जिस तरीके से भारत की तौर पर बड़ी कहीं जाने वाली मीडिया चैनल लगातार मस्जिद कें अंदर शिव लिंग खोजने का काम कर रहा था। और हफ्ते दिन बाद टाइम मिला कि विदेशों मैं देश को सम्मान प्राप्त कराने वाली महिला की कवरेज किया जाए।

और यही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने चैंपियन से मिलने के लिए 10 दिन लेट हो गए और मुलाकात में बजाय कोई बड़ी घोषणा के अपना ऑटोग्राफ देकर ही भारत के लिए गोल्ड मेडल जितने वाली निखत जरीन को निपटा दिया।

आपको बता दें 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतने वाली निखत जरीन हिंदोस्तान की पांचवी भारतीय महिला मुक्केबाज हैं।

छह बार की चैंपियन मेरीकॉम 2002, 2005, 2006, 2008, 2010,2018 मैं भारत की लिए खिताब जीता था।

सरिता देवी 2006, जैनी आर एल 2006 और लिखा कैसी से पहले खिताब जीत चुकी हे।

गोल्ड जीतने वाली बॉक्सर निकहत जरीन हुईं मालामाल, तेलंगाना सरकार देगी 2 करोड़ रुपये

वही प्रधानमंत्री मोदी अपना सिर्फ़ ऑटोग्राफ देकर चैंपियन के साथ कर्तव्य निभाने का काम किया और वही दूसरी तरफ ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन कि सहयोगी तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भारत की बेटी निखत ज़रीन को दो करोड़ और घर देने का ऐलान किया।

भारत के लिए इस्तांबुल में थाईलैंड की खिलाड़ी को हराने वाले निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदोस्तान का विदेशों में मान सम्मान बढ़ाया। तेलंगाना सरकार मेहरबान है।

जानकारी के लिए बता दें एम आई एम की सहयोगी पार्टी कि तेलंगाना सरकार ने टर्की में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतने वाली निखत जरीन और जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली ईशा सिंह दोनों को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 22 करोड़ों रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

तेलंगाना सरकार मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने खिलाड़ियों को शहर के बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स में आवासीय प्लॉट आवंटित करने का फैसला किया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में निखत जरीन मनीषा मोन और प्रवीण हड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली तीन महिला मुक्केबाजों निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तीनों से काफी देर तक बात की। निकहत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो भी शेयर की। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली और टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिया।

बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियनशिप मैं गोल्ड मेडल जितने वाली निखत जरीन, मनीषा मौन और प्रवीण हड्डा से मुलाकात की और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों से काफी देर तक चर्चा की और पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ भी दिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store