मुंबई क्रूज़ ड्रग पार्टी ;- दाढ़ीवाले व्यक्ति से समीर वानखेड़े के हैं अच्छे सम्बन्ध  जो की सेक्स रैकेट्स भी चलता है : 

आर्यन खान केस:  जैसा की हर बार देखा जा रहा है की नवाब मालिक जो की महाराष्ट्र सरकार के मंत्री है लगातार NCB के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमला करते नज़र आ रहे हैं   कुछ न कुछ हर दिन उनके पास समीर वानखेड़े के लिए नया हथियार मौजूद रहता है।

 

वाब मालिक ने आज एक बार फिर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है। 

आज ही उन्होंने क्रूज़ पार्टी में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति से समीर वानखेड़े से उसके सम्बन्धो  की बात की और कहा की दाढ़ीवाला व्यक्ति सेक्स रैकेट्स चलता है जिससे समीर वानखेड़े के अच्छे सम्बन्ध हैं, और उस व्यक्ति का नाम काशिफ है और वो समीर वानखेड़े के अच्छे दोस्त हैं ।

 

उन्होंने कहा कि वानखेड़े के परिवार की तरफ से मुझे धमकी दी गई कि कोर्ट केस करेंगे. अब कहा जा रहा है कि नवाव मलिक न्यायालय में जाएं.

 

न्यायालय में तो वानखड़े साहब गए हैं. मलिक ने कहा कि क्य़ा सोचता है ये अधिकारी… देश के नागरिकों को अधिकार छिन लेगा. आजाद भारत में किसी को बोलने से नहीं रोका जा सकता है. समीर वानखड़े जी को डर लग रहा है.

 

इनके परिवार वालों ने सीएम को पत्र लिखा है- हम मराठी हैं मदद करें.” नवाव मलिक भी इसी राज्य का एक नागरिक है तो क्या नवाब मलिक मराठी नहीं है. 

 

बीजेपी पर निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि कल बीजेपी उनके तरफ से खड़ी थी. तोता पिंजरे में कैद होने वाला है. बीजेपी के लोग घबराने लगे हैं. ड्रग्स केस को लेकर उन्होंने कहा कि ये केस रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ और फिल्म जगत से जुड़े लोगों की परेड लगाई गई. बीजेपी की तरफ से साजिश हो रही है. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. 

 

26 मामलों की जांच के लिए खत

  1. मलिक ने कहा कि मैंने 26 मामलों की जांच कराने के लिए दोबारा NCB के DG को खत लिखा है. खत के जरिए दोबारा मांग करूंगा. बेगुनाहों को न्याय मिले. फर्जीवाड़ा करके लोगों को अंदर डालने वालों पर कार्रवाई हो. 

 

By: Poonam Sharma 

ताज़ातरीन खबरों के लिए जुड़े रहे हिंदराष्ट्र के साथ।

खबर वही जो आपके लिए सही।