ओवैसी को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार, 8 सांसदों का होता है चुनाव

दिल्ली| एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी आय दिन सुर्खियों में रहते हैं। वही यह राज्यसभा में सांसद भी है। अब इस वर्ष इन्हें ( ओवैसी) पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता वाली एक जूरी ने राज्यसभा सांसद ओवैसी डेरेक ओ’ब्रायन को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ सांसद के तौर पर चुना है। 

एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली सूचना के मुताबिक समाचार समूह ‘लोकमत’ द्वारा दिए जाने वाले संसदीय पुरस्कारों के चौथे संस्करण के लिए अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी तथा तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ओब्रायन के अलावा, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ए.के. एटंनी, बीजद से लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब, कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण और भाजपा के लोकसभा सदस्यों-तेजस्वी सूर्या और लॉकेट चटर्जी समेत आठ सांसदों का चयन किया गया है। 

बता दें हर वर्ष लोकमत पुरस्कार आठ सांसदों को दिया जाता है। यह मुख्यतः सांसद को अलग अलग क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। इसके लिए मुख्य तौर पर चार सांसद लोकसभा से और चार सांसद राज्यसभा से चुने जाती है। 

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store