समाज को बर्बाद कर रहे हैं सेक्स कारोबार, बंद कराने की मांग – पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

अलीगढ़। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को ग्रीन पार्क कॉलोनी वासियों ने फोन पर संपर्क करके मदद मांगी और कहा कि अनूपशहर बाईपास रोड एफएम टावर ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास स्थिति एक पेइंग गेस्ट हाउस ढाबा पर लड़के लड़कियां बाहर से आकर अश्लीलता फैलाते हैं।

Ex MLA Kol Aligarh Haji Zameer Ullah Khan ने बताया के पास में ही स्थित शराब के ठेके से शराब लेते हैं। और गेस्ट हाउस में अश्लील हरकतें करते हैं। पेइंग गेस्ट हाउस ढाबा संचालक देह व्यापार का धंधा करता है। जिससे पाॅश कॉलोनी के सभी बुद्धिजीवी नागरिक इस सेक्स रैकेट से परेशान हैं। बहुत दिनों से यह सेक्स रैकेट ढाबा परिसर में चल रहा है।

इसकी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब जाकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को से मदद मांगी इस गंभीर प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान कॉलोनी वासियों के साथ जिलाधिकारी से मिले और कहा कि इस पाॅश कॉलोनी में बहुत बुद्धिजीवी लोग रहते हैं।

कॉलोनी वासियों ने पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर ऐसे गंदे कामों को पुलिस नहीं रोकेगी तो कौन रोकेगा। यह बड़े शर्म की बात है। समाज में ऐसी गंदगी की कोई जगह नहीं। इससे पूरा समाज खराब होता है। बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है। लड़के लड़कियों का भविष्य भी इससे खराब हो रहा है।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान अगर जिला प्रशासन द्वारा यह सेक्स रैकेट बंद नहीं कराया जाता है। तो मैं पब्लिक के साथ सड़क पर उतर कर ऐसे गंदे कामों को बंद कराउंगा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store