Siwan News 22 साल के एक स्टूडेंट जो सीवान में ही अभी बीटेक सेकंड ईयर में कंप्यूटर साइंस विषय से पढ़ रहे हैं.
मात्र एक साल के अंदर ही प्लस टू के स्टूडेंट के मार्गदर्शन और पढ़ाई में दिलचस्पी लाने के लिए 140 पेज का अंग्रेजी में किताब लिख डाला है । जिसका नाम “बियोंड स्कूल” है। सीवान सदर प्रखण्ड के अखैनिया गाँव के रहने अली आजम के सबसे बड़े पुत्र सरवर आजम ने मात्र 22 वर्ष के उम्र में प्लस टू के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही कामयाब किताब लिखी है जो छात्र – छात्राओं के दिमाग की क्षमता को अनलॉक करेगा अर्थात खोलेगा ।
इस किताब का नाम(बियोंड स्कूल ) है। जिसमे सरवर आजम ने लेखक के तौर पर अपना नाम वियर्ड सर्वर रखा है । यह किताब व्यावहारिक तरीके से चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका प्लस टू के स्टूडेंट के लिए लाभदायक है।BEYOND SCHOOLस्कूल नामक पुस्तक के लेखक सरवर आजम ने बताया कि यह किताब उन स्स्टूडेंट्स के लिए है जिन्हें पढ़ने में उनका मन नही लगता है, साइंस सब्जेक के सूत्र से घबड़ाते हैं, याद कर-कर के भी भूल जाते हैं और रट्टा मार-मार कर विचलित हो जाते हैं और फिर पढ़ाई से भागते हैं।
उनके लिए यह किताब उनके दिमाग की बत्ती को जलाएगी, पढ़ाई में दिलचस्पी लाएगी और लंबे समय तक ट्रिक के जरिये विषय की यादास्त को भी बढ़ायेगी । यह पुस्तक amazon और flipkart पर उपलब्ध है.
आपको बता दे जिस तरीके से बीते कुछ सालों में आधुनिक पढ़ाई की भागीदारी में तादाद बढ़ रही है जिसकी बुनियाद सर सैयद अहमद खान ने क्रांतिकारी के दिनों के बाद ही रख दिया था.
विशेष कर मुस्लिम समाज में उनके परिवार के बच्चों को बाकी लोगों से ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है उसकी वजह कई हो सकती है पर इस खबर के माध्यम से यह बात आपसे गुजारिश के तौर पर कहीं जाएगी कि बच्चा जो करे उसे करने दे अच्छा काम करने का कोई उम्र तय नहीं होती है और जिस वक्त विचार आ रहा होता है उसको अगर सामने लाया जाए तो कई लोगों का सामने भला हो सकता है उस समाज में बच्चे को लोग पढ़ाना तो चाहते हैं पर अपने हिसाब से शायाद यह बच्चा खुशनासिब रहा होगा जिसके घर वालों ने इसकी सोच को सराहा और आज उसने इतनी कम उम्र में एक किताब लिख दिया.
आपको यह बता दे सिवान का नाम अपने कई बार सुना होगा उसके चार वजह है पहले स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक और दूसरे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तीसरी पूर्व मुख्यमंत्री गफूर साहब और अमीर सुभानी और बिहार के दिग्गज और सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा के पैरोंका वीर डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन जिनकी वजह से अपने कई बार सुना होगा।
आपका भी पढ़ना सपना है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज amu zhcet में प्रिंसिपल डॉक्टर सुफियान बेग साहब की यह इंटरव्यू आपको काफी उत्साहित करेगा।