हरिद्वार  हेट स्पीच  मामले में पहली गिरफ्तारी पर भडके  आरोपी यति नरसिंहानंद

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी त्यागी को हिरासत में लेने के बाद नरसिंहआनंद सहयोग करने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं|

धर्म संसद के माध्यम से मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच देकर माहौल खराब करने प्रयास किया जा रहा है तथा दंगे भड़काने की नापाक साजिश की जा रही है|

स्पीच देने वाले तथाकथित धर्म गुरु नितिन और शिवानंद का नाम भी शामिल है जितेंद्र नारायण त्यागी भी सम्मिलित है|

धर्म संसद में दिए गए हेट स्पीच के संबंध में पुलिस ने यती नरसिंघानंद और साध्वी को गिरफ्तार कर लिया|मीडिया पर वीडियो शेयर हो रहा है बताया जा रहा है अधिकारी त्यागी को गिरफ्त में लेते वक्त यति नरसिंहानंद से सहयोग करने का अनुरोध कर रहे थे|

Mohammad Sajid Ali

अन्य खबरें पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store