सालमारी कटिहार जिला का एक मशहूर ओ मारुफ शहर है जो शिक्षा,दीक्षा चिकित्सा और व्यापार की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है|
कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कई मामले लापरवाही के पेश आए हैं यहां हेल्थ सेंटर है जिसकी हालत बहुत खराब है|इस हेल्थ सेंटर में दुर्व्यवहार के कई मामले पेश आए हैं एक व्यक्ति के नाम शाहिद से माजीद कर दिया गया तथा कांटेक्ट नंबर को बदल दिया गया सवाल करने पर बदतमीजी की गई अंत में उन्होंने शिकायत करके मैसेज प्राप्त किया।
आरोप है कि पैसे लेकर मैसेज भेज दिया जाता है बिना वैक्सीन लगवाए ही|
सरकारी दफ्तरों में बैठने वाले अधिकांश अधिकारियों को उर्दू और संस्कृत नामों को लिखने का ज्ञान नहीं है होते हुए हमेशा इन नामों में गलती की जाती है ।
मैं तो समझता हूं इन लोगों को श्रुति लेखन की स्पेशल क्लास दी जानी चाहिए जिससे यह सही से नाम तो लिख पाए ।
Mohammad Sajid Ali
अपने हिसाब से खबर पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra