Amu News अलीगढ़, 16 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी amu rca की दो छात्राओं जुफिशां हक (एआईआर 34) व नाजिया परवीन (एआईआर 670) और छात्र अब्दुल्ला जाहिद (एआईआर 744) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है। जिसके परिणाम मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित किए गए।
Acting VC Amu Professor Mohammad Gulrez ने सफल छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण के लिए बधाई दी। श्री मोहम्मद इमरान आईपीएस, रजिस्ट्रार, एएमयू, और प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी, निदेशक, आरसीए ने भी उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी, जो सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत है।