Aligarh News दिनांक :- 08-12-2023 को महिला इशरत निगार को दरोगा मनोज शर्मा ने थाना कोतवाली अपर फोर्ट अलीगढ़ थाने के अंदर अपनी सर्विस पिस्टल लोड करके गोली मारकर फरार हो गया था घायल का महिला जे.एन.मेडीकल कॉलेज में इलाज के दौरान 5 दिन बाद बुधवार को रात इन्तकाल हो गया था मृतक इशरत निघार के (अंतिम संस्कार )जनाजे में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी के साथ महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी,जिला सलाहकार बन्ने टेलर,जि.सचिव समीर कुरैशी,पूर्व महानगर अध्यक्ष सलमान अली,वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,महानगर कोषाध्यक्ष सिताबुद्दीन मलिक,महानगर उपाध्यक्ष मौ.रिजवान,महानगर उपाध्यक्ष मौ.अकबर,पूर्व पार्षद प्रत्याशी मौ.रफीक,महानगर महासचिव सलमान मलिक,महानगर सचिव अरमान अली,महानगर सचिव इजहार अहमद,आदि लोग उपस्थित रहे मजलिस की तरफ से जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने उत्तर प्रदेश शासन एवं अलीगढ़ जिला प्रशासन से मांग की दरोगा मनोज शर्मा के खिलाफ मु.को धारा 302 में तरमीम कर दरोगा को बर्खास्त किया जाए मृतक महिला के परिवार में से एक आदमी को सरकारी नौकरी पहला 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया !!