Aligarh news विशाख जी. अय्यर बने अलीगढ़ के डीएम कार्यभार संभाला दिखे एक्शन में

Dm Aligarh विशाख जी. अय्यर बने अलीगढ़ के डीएम

गुरुवार सांय जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला

Aligarh News अलीगढ़ 01 फरवरी 2024 नवागत जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर dm aligarh द्वारा गुरुवार देर सांय जनपद कोषागार में जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया गया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने कलैक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधिकारी कार्यालय

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने कलैक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधिकारी कार्यालय, सभागार, न्यायालय, इंगलिश ऑफिस, संयुक्त कार्यालय, एनआईसी सहित सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया।

कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय पहुॅचकर मण्डलायुक्त रविन्द्र से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर समेत वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, कोषाधिकारी प्रिया सिंह उपस्थित रहीं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store