रज़िया ख़ान का जन्म अलीगढ़ में एक आर्मी परिवार में हुआ है|वे बचपन से ही एक संघर्षशील और आंदोलनकारी महिला रही हैं|वे खुद को एक महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करती दिखाई देती हैं|NRC और CAA के दौरान हुए आंदोलनो का उन्होंने मीडिया के सामने मुखर होकर अपनी बात रखी.
आपको बता दें रजिया खान ने पूर्व में मेहर का भी चुनाव लड़ा था जो कि विरोधी पार्टी के लिए काफी टक्कर भरा मुकाबला रहा।
रजिया खान एक घरेलू महिला के साथ साथ राजनीति में भी रुचि लेती हैं जिसकी वजह से अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के टिकट पर दावेदारी कर रही हैं।
रजिया खान ने कहा कि उनका मुकाबला वर्तमान विधायक संजू राजा की पत्नी जो अब भाजपा की प्रत्याशी मुक्ता राजा से जबरदस्त टक्कर देने को तैयार हैं।
Indian Women Innovator 2021 मैं मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर अपने क्षेत्र की कई सारी महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है किस सिर्फ शिक्षित महिला ही समाज में आगे बढ़ सकती है और सामाजिक काम कर सकती है बल के घरेलू महिला स्किल्ड हो उसके पास तो वह भी समाज में अपना परचम लहरा सकती है.
10 मार्च को साफ हो जाएगा अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र 76 से किस प्रत्याशी को वहां की जनता अगले 5 साल के लिए चुनती है.
अलीगढ़ मैं आई पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं बसपा कहीं नहीं है वह इतिहास उठाकर देख ले भाजपा को हमेशा से बसपा ने हीं हराया है और अब हमारा वोट परसेंटेज देख लो जो बिल्कुल यह बताता है कि इस बार भी बसपा ही सरकार बनाएगी और उनके सारे प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा से जीत दर्ज करेंगे।
Mohammad Sajid
चुनावी इंटरव्यू कराने के लिए एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
9927373310
अन्य खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से Hind Rashtra ऐप डाउनलोड करें.