CBSE Term-1 Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 16/17 November से

(CBSE Term-1 Exam 2022) आज यानी 16 नवंबर से शुरू हो रही हैं।

 

बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल डेटशीट के अनुसार सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा (cbse board exams class 12) 16 नवंबर से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा (cbse board exam 2022 class 10) 17 नवंबर 2021 से आयोजित की जाएंगी।

 

बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल डेटशीट के अनुसार सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा16 नवंबर से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 नवंबर 2021 से आयोजित की जाएंगी।

पहले टर्म की परीक्षा में छात्रों को OMR शीट पर उत्तर देने होंगे। जिसमें केवल objective प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

परीक्षा का पुरा टाईम 90 मिनट का होगा।

छात्रों को हर सवाल के जवाब देने होंगे। छात्र को अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं आता है, तो भी उसे एक answer  select करना होगा।

हर सवाल के चार उत्तर दिए गए होंगे, जिसमें से छात्र को सही उत्तर को चुनना होगा और उसे OMR शीट पर भरना होगा।

इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है। यानी किसी सवाल का उत्तर अगर आप गलत देते हैं। तो आपके अंक नहीं काटे जाएंगे। 

Guidlines

CBSE Term-1 Exam 2022: ये हैं जरूरी गाइडलाइंसछात्रों को परीक्षा के लिए निम्नलिखित गाइडलाइंस का पालन करना होगा। छात्रों को परीक्षा में प्रवेश करने से पहले कोरोना नियमों का पालन करना होगा। जिसके तहत उन्हें मास्क और सैनिटाइजर साथ रखना चाहिए। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है। बिना एडमिट कार्ड के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा हॉल पर पहुंचे। Question पत्र पढ़ने के लिए भी 20 मिनट का extra time दिया जाएगा। छात्रों को खांसी सर्दी या बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए। 

 

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एग्जाम की पूरी डेट शीट देख सकते हैं। 12वीं कक्षा के लिए पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप एवं ब्यूटी व वेलनेस विषय की परीक्षा होगी।  वहीं 10वीं कक्षा के लिए पहले दिन पेंटिंग विषय की परीक्षा होगी।

 

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store