अनन्या पांडे से आज भी NCB करेगी पूछताछ

अनन्या पांडे से आज भी NCB करेगी पूछताछ

मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान की ज्यूडिशियल कस्टडी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। वहीं कल अनन्या पांडे से ड्रग्स मामले में 2 घंटे 5 मिनट तक एनसीबी की पूछताछ चली। आज दोबारा एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। दूसरी तरफ कल अनन्या पांडे को भी एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए समन किया था। 2 घंटे चली इस पूछताछ के बाद अनन्या घर आ गईं। मगर आज फिर सुबह 11 बजे अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया है। कल अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। 
Mumbai Drugs Case Live Updates: अनन्या पांडे से आज भी NCB करेगी पूछताछ
मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान की ज्यूडिशियल कस्टडी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। वहीं कल अनन्या पांडे से ड्रग्स मामले में 2 घंटे 5 मिनट तक एनसीबी की पूछताछ चली। आज दोबारा एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Mumbai Drugs Case Live Updates: अनन्या पांडे से आज भी NCB करेगी पूछताछ
Mumbai Drugs Case Live Updates: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। दूसरी तरफ कल अनन्या पांडे को भी एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए समन किया था। 2 घंटे चली इस पूछताछ के बाद अनन्या घर आ गईं। मगर आज फिर सुबह 11 बजे अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया है। कल अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी
मुंबई एनसीबी ने बीती देर रात एक 24 साल के ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया। वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है जिसका नाम ड्रग्स से संबंधित चैट में सामने आया है: NCB
अनन्या पांडे को आज सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को, वह अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी कार्यालय पहुंची थीं। 22 साल की अनन्या ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया और अपने काम से कम ही समय में लोगों को अपना फैन बना लिया। अनन्या पांडे का नाम कथित तौर पर 2 अक्टूबर को हुई क्रूज पार्टी के दौरान जब्त किए गए ड्रग्स से जुड़े मामले में एक आरोपी के व्हाट्सएप चैट में शामिल था।
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि उनसे पूछताछ की जा रही है इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक आरोपी हैं।”एनसीबी की टीम ने गुरुवार को मुंबई स्थित अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा. इस दौरान एजेंसी ने अनन्या के घर से फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया. एनसीबी इन सामानों को अपने साथ लेकर गई है
 
ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे ,आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें। 
 
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
 
By: Poonam Sharma .
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store