सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रदेश के में दलबदलो राजनीति तेज हो गई है और एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी में जाने से कतई नहीं चूकता है। अब इसी को लेकर आईआईएम के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर तीखा वार किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा।

जानकारी के लिए बता दें ओवैसी ने यह बात मुखिया गुर्जर सिंह को लेकर कही है। सपा के समर्थकों ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमे लाल टोपी में मुलायम के साथ गुर्जर सिंह नजर आ रहे हैं। अब इसी को लेकर सियासत तेज है।

By Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra