पूर्व मंत्री दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय के बेटे के विवादित बोल

गाजीपुर: यूपी में एक तरफ जहां भाजपा दोबारा राज्य में बहुमत से सरकार बना रही हैं. तो वहींं, दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ता और नेता अजीब बयान बाजी कर रहे हैं.

मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र पीयष राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व विधायक पीयूष राय अजीबो-गरीब बयान देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पीयष राय होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तभी पीयूष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि विधायक का पद आज भी भारतीय जनता पार्टी के पास है.

उन्होंने आगे कहा कि छाती पर चढ़के होई राजनीति और छाती पर चढ़कर गोली भी मराई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है.

आपको बता दें अलका राय को मुख्तार अंसारी के भतीजे और मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिगाबुतुल्लाह अंसारी के बेटे मनु अंसारी ने हरा दिया है अंसारी परिवार का पूर्वांचल में धर्म जाति से ऊपर उठकर लोगों के दिलों में राज रहता है।

आपको बता दें कृष्णानंद राय की हत्या का इल्जाम मुख्तार अंसारी पर लगा था जो 2019 में इस केस में बरी हो गए।

जहां एक तरफ भाजपा के लोग एक धर्म और जाति कलर के नाम पर लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अंसारी परिवार सब को एक साथ लेकर चलने की कोशिश कर रही है अगर धर्म और जाति की बात की जाए तो जिस धर्म जाति से अंसारी परिवार आते हैं उनका उतना वोट बैंक नहीं फिर भी पूर्वांचल के दिलों में वो राज करते हैं और यही वजह है कि योगी चाहकर भी अंसारी परिवार का किला हिला नहीं पाए।

जहां एक तरफ अंसारी परिवार के सदस्य मोहम्मदाबाद के विधायक मनु अंसारी अपने पिता के साथ होली समारोह कर रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं भारतीयता को जिंदा कर रहे हैं और वहीं कुछ लोग होली समारोह का गलत फायदा उठा कर धार्मिक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं हल्के गाजीपुर की जनता क्या चाहती है हर वक्त विवादित लोगों को बताने का काम किया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra