बेरोजगारी की लड़ाई में युवा हों एकजुट:- कांग्रेस नेता

उत्तरप्रदेश:- प्रदेश में जारी सियासी गठजोड़ के बीच बिहार में चल रहे युवाओं के आंदोलन पर अब कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में सबको एकजुट होने की बात कही है। हार्दिक पटेल ने प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के गेट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, देश बेरोजगारी से जूझ रहा है लोग सत्ताधारी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही है। यह सब देखकर कांग्रेस पार्टी परेशान हैं।

सरकार तानाशाही रुख अपनाए हुए हैं। वह पुलिस और प्रशासन को आगे रखकर विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। मैं देश के युवाओं से अपील करूंगा की वह एकजुट होकर बेरोजगारी की यह लड़ाई लड़ें। आज पुलिस ने मुझे संस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया मुझे खेद है इस बात का लेकिन मैं कल वाराणसी भी जाऊंगा और युवाओं को एकजुट करने का प्रयास करूंगा।

जानकारी के लिए बता दें हार्दिक पटेल और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (Neeraj Kundan) का इस संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। प्रशासन ने उन्हें धारा 144 की दलील देते हुए उन्हें यहां उनका कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं नहीं दी।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra