RCA AMU ने “You can Be Next”– Valuable Insights for Civil Services Exam पर आयोजन किया। 

The Residential Coaching Academy, AMU ने “You can Be Next”– Valuable Insights for Civil Services Exam पर Motivational cum Interactive Session का आयोजन किया। 

Director, RCA-AMU ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसके मुख्य अतिथि Dr. Ehtesham Waquarib, I.P.S थे। UPSC Civil Services के विभिन्न महत्वपूर्ण रणनीतियों और परीक्षा की तैयारी के दृष्टिकोण को बताते हुए Dr. Waquarib ने छात्रों को मानसिकता विकसित करने, दैनिक समाचार पत्र पढ़ने और अच्छे लेखन में कौशल विकसित करने पर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की जो भी सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना चाहता है उसके लिए ये सब करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Prof. Imran Saleem, Director-RCA ने कहा कि RCA-AMU हमारा विश्वविद्यालय छात्राओं को सभी आवश्यक कोचिंग और मार्गदर्शन सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों में अपार संभावनाएं हैं और वे निश्चित रूप से सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में सफल हो सकते हैं।

Dr. Saima Shadab, Assistant Professor, RCA-AMU ने सत्र का संचालन किया और Dr. Jahangir Chauhan, Assistant Director, RCA-AMU ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

इस सत्र में महिला कॉलेज, AMU और विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विभिन्न छात्रों ने भी भाग लिया था।

By:- Kriti Raj Sinha

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store